शेयर बाजार में आज दिख रहा सुधार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े.
नई दिल्ली:
Stock Market Updates : सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने के बाद आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी गति देखने को मिल रही है. सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार उछाल के साथ खुले. बढ़िया US इकॉनमिक डेटा के चलते कल डाउ-जोन्स और S&P रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ बंद हुए थे, जिसका असर आज दिख रहा है. हालांकि, ओपनिंग के बाद मार्केट में नकारात्मक रुख दिखा.
यह भी पढ़ें
सुबह 10.41 पर सेंसेक्स में 262.75 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त देखी जा रही थी और इंडेक्स 49,422.07 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस अवधि में निफ्टी 86.65 अंकों यानी कि 0.59 फीसदी की बढ़त लेकर 14,724.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ओपनिंग की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद मजबूत हुआ. बाद में यह 313.14 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,472.46 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 99.80 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,737.60 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत के लाभ में था. एमएंडएम, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त में थे. वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर गिरावट में था.
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 870.51 अंक या 1.74 प्रतिशत के नुकसान से 49,159.32 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 229.55 अंक या 1.54 प्रतिशत के नुकसान से 14,637.80 अंक रहा था.
(भाषा से इनपुट के साथ)