प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates: भारत में इस महीने तीसरी बार कोविड-19 के एक दिन में 20 हजार से कम नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,24,303 हो गए, जिनमें से 98 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16,432 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में इस अवधि में सामने आए सबसे कम मामले है. वहीं 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई. आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 98,07,569 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.92 हो गई है.
Coronavirus Updates:
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 317 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ कर 90,167 हो गयी. प्रदेश में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी.राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.