32.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023

अदाणी पावर के गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू

Must read



अदाणी पावर ने रविवार को कहा कि उसने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने बिजली उत्पादन संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है. अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने एक बयान में कहा कि झारखंड के गोड्डा में 800 मेगावाट क्षमता की पहली ताप-विद्युत इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है. इस संयंत्र से पैदा होने वाली 748 मेगावाट बिजली कंपनी समझौते के अनुरूप बांग्लादेश को भेजी जा रही है.

कंपनी ने कहा कि गोड्डा संयंत्र से बिजली आपूर्ति बांग्लादेश को किए जाने से पड़ोसी देश में बिजली की स्थिति सुधरेगी क्योंकि इससे वहां खरीदी जाने वाली बिजली की औसत लागत में कमी आएगी.

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने कहा, ‘गोड्डा बिजली संयंत्र भारत और बांग्लादेश के दीर्घकालिक संबंधों में एक रणनीतिक स्थान रखता है.’

नवंबर 2017 में अदाणी पावर की अनुषंगी इकाई अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के साथ बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने 1,496 मेगावाट बिजली की खरीद का समझौता किया था. इस समझौते के तहत गोड्डा में 800-800 मेगावाट क्षमता की दो परियोजनाएं स्थापित की जानी थीं.

अदाणी पावर ने कहा कि गोड्डा संयंत्र की पहली इकाई ने उत्पादन शुरू होने के पहले दिन से ही पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर दिया है. यह देश में इस तरह का पहला बिजली संयंत्र है.

कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र की 800 मेगावाट क्षमता वाली दूसरी इकाई के भी जल्द उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article