32.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023

VIDEO : “प्रभु का मंदिर…”, देवेंद्र फड़णवीस ने साझा किया निर्माणाधीन राम मंदिर का एरियल व्यू

Must read


महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे CM बनने के बाद पहली बार अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन कर एकनाथ शिंदे अपने आप को हिंदुत्व की राजनीति करने वाले नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश में हैं. शिंदे के अयोध्या दौरे को लेकर पूरे अयोध्या में शिवसेना के झंडे और मुख्यमंत्री के बैनर लगाए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अचानक पहुंच गए और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने अयोध्या दौरे को लेकर ट्वीटर पर एक वीडिया भी शेयर किया है. यह वीडियो हेलीकॉप्टर ने बनाया गया है, वीडियो में राम मंदिर निर्माण कार्य को दिखाया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर कते हुए लिखा, “इस तरह अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है. हेलिकॉप्टर से लखनऊ से अयोध्या के रास्ते का एरियल व्यू. ‘जय श्री राम’.”

एक और ट्वीट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, “सदियों से चली आ रही हिंदू मन की आशा जल्द ही पूरी हो रही है. अयोध्या नगरी में अयोध्या के राजा प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. इस पवित्र राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचने के बाद मन उत्साह से भर उठा. मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे, मेरे कैबिनेट सहयोगियों और भाजपा-शिवसेना के मित्रों के साथ अपार आस्था के साथ प्रभु श्री रामलला के दर्शन किए. 

अपने अयोध्या दौरे को लेकर फडणवीस ने कहा कि वो आगामी कर्नाटक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे थे. इसी दौरान वे अयोध्या में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए रुक गए.

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान का किया समर्थन

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका में IMF-विश्व बैंक, G20 की बैठकों में करेगी शिरकत





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article