28.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

बॉलीवुड हीरोइनों पर भारी हैं क्रिकेटर आंद्रे रसल की वाइफ, देखें मशहूर मॉडल और ब्लॉगर की पांच तस्वीरें

Must read


Andre Russell’s Wife Jassym Lora 5 Photos: जानें कौन है आंद्रे रसेल की वाइफ

नई दिल्ली:

अपने चहेते सितारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का उनके फैन्स को बहुत शौक रहता है. फिर खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और उनकी पत्नियों के बारे में भी फैन्स जानना चाहते हैं. कुछ खिलाड़ियों की वाइव्स तो इतनी फेमस हैं कि उन्हें किसी और पहचान की जरूरत ही नहीं है. उनके खुद के फैन्स की फेहरिस्त कई करोड़ में हैं. ऐसी ही कुछ जैसिम लॉरा रसेल के बारे में कहा जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के जबरदस्त ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लॉरा रसेल (Andre Russell’s Wife Jassym Lora) खुद अपने आप में एक बड़ी सेलिब्रेटी हैं.

d8ltqcko

यह भी पढ़ें

जैसिम लॉरा रसेल अमेरिकन सुपर मॉडल और ब्लॉगर हैं. जिनकी खूबसूरती के मुरीदों की कोई कमी नहीं है. जैसिम लॉरा रसेल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर ही उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

q4ks89qg

साल 2016 में जैसिम लॉरा और आंद्रे रसेल ने शादी की थी. ये एक निजी फंक्शन था जिसमें चंद लोगों को ही इनवाइट किया गया था. उसके बाद से ही ये जोड़ा हमेशा सुर्खियों में रहता है.

k1ave6s8

आंद्रे रसेल जब भी भारत खेलने आते हैं तब, अक्सर उनके साथ जैसिम लॉरा रसेल भी साथ होती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर जैसिम लॉरा रसेल अपने पति आंद्रे रसेल से ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं.

5d9r2gtg

शादी के चार साल बाद जैसिम लॉरा रसेल ने बेटी को जन्म दिया. वे अपनी बेटी के साथ भी अक्सर बेहद प्यारी फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

087p09bg

एक इंटरव्यू में खुद आंद्रे रसेल अपनी पत्नी जैसिम लॉरा रसेल की तारीफ कर चुके हैं. आंद्रे ने कहा था कि जैसिम ही उनकी प्रेरणा है.

प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article