पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना से पहले चालक विजेंद्र लाल वाहन से कूद गया. ( प्रतीकात्मक)
नई टिहरी (उत्तराखंड) :
उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक में रविवार को एक चौपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर पुजारगांव के पास हुई दुर्घटना से पहले चालक विजेंद्र लाल वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.