28.1 C
Delhi
Sunday, June 4, 2023

अनिल कपूर ने माइनस 110°C में वर्कआउट करके फैंस को कर दिया हैरान, लोग बोले- कोई कंट्रोल करो इन्हें 

Must read


अनिल कपूर ने माइनस 110 डिग्री सेल्सियस में किया वर्क आउट

नई दिल्ली :

अनिल कपूर अपनी फिटनेस से आए दिन सभी को हैरान कर देते हैं. वे फिल्मों और वेब सीरीज में अपने काम के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन एक्टर अपनी फिटनेस से भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. 66 साल में भी अनिल कपूर गजब के फिट हैं और आज के यंग जेनरेशन को कड़ी टक्कर देते हैं. अनिल कपूर हर रोज वर्कआउट करते हैं और एक दिन भी सेशन मिस नहीं करते. अनिल कपूर ने हाल ही में वर्कआउट सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे बिना शर्ट, सिर्फ हाफ पैंट पहने नजर आए. वहीं सिर पर उन्होंने कैप लगाई थी.

यह भी पढ़ें

अनिल का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक्टर को कड़ाके की ठंड में वर्कआउट करता देख फैन्स को ठंड लगने लगी. बता दें, अनिल कपूर इन दिनों कायरोथेरेपी यानी कोल्ड थेरेपी के जरिए फैट लूज कर रहे हैं. इस तरह की एक्सरसाइज प्रोफेशनल्स की देखरेख में ही होती है. अनिल कपूर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे माइनस 110 डिग्री सेल्सियस की ठंड में कार्डियो कर रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही अनिल रूम से बाहर निकलते हैं, उनके साथ ठंडी-ठंडी स्टीम भी निकल रही है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा है, “40 में नॉटी होने का टाइम गया. ये वक्त है 60 में सेक्सी होने का. फाइटर मोड ऑन है”. अनिल कपूर के इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “कोई कंट्रोल करो इन्हें”. तो एक अन्य ने लिखा है, “सर आप कमाल के हैं. ये है आपकी जवानी का राज. इस उम्र में ये हिम्मत जवाब नहीं”. 

ये भी देखें: सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article