28.1 C
Delhi
Sunday, June 11, 2023

Bholaa Box Office Collection: दूसरे दिन अजय देवगन की ‘भोला’ का हुआ ऐसा हाल, एक से शो 5 हजार रुपये कमाना भी हुआ मुश्किल ?

Must read


दूसरे दिन अजय देवगन की ‘भोला’ का हुआ ऐसा हाल

नई दिल्ली:

फिल्म भोला इस रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भोला ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे ही दिन अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म भोला हर एक शो से सिर्फ करीब 4500 रुपये कमा रही है. इस बात का दावा खुद को ट्रेड एनालिस्ट कहने वाली अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. 

यह भी पढ़ें

केआरके ने फिल्म भोला के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद ट्विटर पर बताया है कि अजय देवगन की यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. केआरके ने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म भोला ने दूसरे दिन 13899 शो से 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी फिल्म प्रति शो 4496 रुपये कमा रही है. यानी थिएटर मालिक का शेयर 2248 रुपये है, जो बिजली बिल के लिए काफी है.’ सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. 

भोला की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार, दूसरे दिन करीब 35 से 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं 2 दिन की कुल कमाई के बाद कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ेगा. फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन और वाणी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर किया क्लिक





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article