32.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023

‘हिना’ से सुपरस्टार बनी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार अब दिखती हैं ऐसीं, पहचानना होगा मुश्किल

Must read



साल 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेबा बख्तियार तो आपको याद ही होंगी. बेहद मासूम सा चेहरा, खूबसूरत सी मुस्कान और काले घुंघराले बाल जेबा की बेपनाह सुंदरता को देख हर कोई उनका फैन बन गया था. फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं इस एक्ट्रेस का नाता पाकिस्तान से रहा है. ‘हिना’ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी. इसके बाद भी उन्होंने कई एक फिल्मों में काम किया. क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेत्री आज कहां है और अब कैसी दिखती हैं, चलिए आपको बताते हैं.

<script

जेबा बख्तियार के पिता याहया बख्तियार एक पाकिस्तानी वकील होने के साथ-साथ राजनेता भी थे. 5 नवंबर 1965 को पाकिस्तान में जन्मीं जेबा का असल नाम शाहीन है. जेबा ने पाकिस्तान के टीवी सीरियल अनारकली से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

<script

रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिना’ ने जेबा को खूब शोहरत और नाम दिया. इस फिल्म से सुपरस्टार बन चुकीं जेबा ने इसके बाद भी बॉलीवुड की कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली.

<script

जैकी श्रॉफ के साथ जेबा फिल्म ‘स्टंटमैन’ में और संजय दत्त के साथ ‘जय विक्रांता’ में नजर आईं, लेकिन उन्हें इन फिल्मों में वह पॉपुलैरिटी नहीं हासिल हुई, जो हिना में मिली थी.

<script

जेबा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही थी. जेबा ने चार शादियां की. जेबा ने सलमान वलियानी से तलाक लेकर सिंगर अदनान सामी से शादी की. अदनान और जेबा का एक बेटा भी है, अजान शामी. इसके बाद जेबा ने जावेद जाफरी से शादी की और साल भर के अंदर की उनका तलाक हो गया.  

बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाने के बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां सोहेल खान लेगानी नाम के शख्स से शादी की. जेबा इन दिनों पाकिस्तान में टीवी सीरियल डायरेक्ट कर रही हैं.





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article