तस्वीर में नज़र आ रहा गोलू मोलू सा क्यूट बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में कपूर खानदान के नाम का सिक्का चलता है. चाहे बोनी कपूर, अनिल कपूर की फैमिली हो या राज कपूर की फैमिली, दोनों ही कपूर फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाए बैठी हैं और कई जनरेशन से काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कपूर फैमिली की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इस बीच इन दिनों इंटरनेट पर संजय कपूर और महीप कपूर के शादी की एक तस्वीर सुर्खियों में छाई हुई है. इस फोटो में दूल्हा-दुल्हन तो आकर्षण का केंद्र हैं ही लेकिन नजर पीछे बैठे एक बच्चे पर जाकर ठहर रही है जो बैठे-बैठे शादी में बोर हो रहा है. आपकप बता दें कि तस्वीर में नज़र आ रहा क्यूट सा गोल मटोल यह बच्चा आज बॉलीवुड का वन ऑफ द मोस्ट हैंडसम और डैशिंग एक्टर बन चुका है.
यह भी पढ़ें
कौन है यह स्टार किड
इंस्टाग्राम पर bollywood__time नाम से बने पेज पर संजय कपूर और महीप कपूर की शादी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीछे खड़े एक लड़के के एक्सप्रेशंस खूब वायरल हो रहे हैं, क्योंकि शादी में वो बहुत बोर हो रहा है. गोल मटोल सा क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहने यह लड़का कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर हैं, जो इस तस्वीर में काफी हेल्दी और क्यूट नजर आ रहे हैं.
अब जरा इस तस्वीर पर नजर डालिए बचपन में गोल मटोल से दिखने वाले अर्जुन कपूर आज अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और उनकी पर्सनालिटी देखकर लड़कियां काफी इंप्रेस होती हैं.
बता दें कि अर्जुन कपूर का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में हुआ, उनके पिता बोनी कपूर और मां स्वर्गीय मोना कपूर थीं. उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘इशकजादे’ से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद कई हिट फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं अर्जुन कपूर खतरों के खिलाड़ी 2016 में रोहित शेट्टी की जगह इसे होस्ट करते भी नजर आए थे.
अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. दरअसल, वह बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं और दोनों के बॉन्ड, उनके रिलेशनशिप को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. इससे पहले वह सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भी डेट कर चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में अर्जुन कपूर फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आए थे. इससे पहले एक विलन रिटर्न , की एंड का, हाफ गर्लफ्रेंड, टू स्टेट, गुंडे जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
समारोह में एक साथ पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मैचिंग ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान