मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए दी गई धमकी
मुंबई:
उद्धव ठाकरे गुट के दिग्गज नेता और सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक संजय राउत को मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि उनको धमकी लॉरेंस विश्नोई के नाम से दी गई है. संजय राउत ने एनडीटीवी से फोन पर धमकी मिलने की बात की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने रात में ही मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया है. पुलिस ने मामले एक शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. संजय राउत ने कहा कि मेरे फोन पर धमकी आई है और मैंने इस बारे में पुलिस को बता दिया है. लेकिन ये सरकार गंभीर नहीं है. इसके पहले भी धमकी आई थी. लेकिन तब गृह मंत्री ने कहा कि ये तो स्टंट है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष की सुरक्षा को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है. लेकिन ठीक है मुझे इससे फर्क नही पड़ता. यहां तक कि जब मेरी सुरक्षा हटाई गई लेकिन मैंने कोई पत्र नही लिखा. संजय राऊत के भाई सुनील राऊत की शिकायत पर कांजूर मार्ग पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने धारा 506(2) , 504 के तहत मामला दर्ज किया और लॉरेंस विश्नोई को आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें : “पुलिस को अमित शाह से पूछना चाहिए कि..”: ‘मोदी को फंसाने’ वाले बयान पर बोले अशोक गहलोत
ये भी पढ़ें : “धार्मिक भावनाएं”: इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध