कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में सरपंच का अनोखा प्रदर्शन
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में फूलुंबरी पंचायत समिति के सामने सरपंच ने पैसे फेंक कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने करीब करीब दो लाख रुपए के नोट फेंके. सरपंच ने ये प्रदर्शन कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में किया. गेवराई पायगा के सरपंच ने रिश्वत के रूप में लाए गए दो लाख रुपये पंचायत कार्यालय के सामने फेंककर विरोध दर्ज कराया.