26.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023

नीता अंबानी की परफॉर्मेंस तो श्लोका मेहता के बेबी बंप ने इवेंट में बटोरी सुर्खियां, देखें अंबानी फैमिली के इवेंट की खास तस्वीरें

Must read


अंबानी फैमिली ने इवेंट में बटोरी सुर्खियां

नई दिल्ली:

अंबानी फैमिली का हर फंक्शन धमाकेदार होता है, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर कई नामचीन हस्तियां शामिल होती हैं. इसी बीच नीता मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) का उद्घाटन हुआ, जिसमें उनकी बॉलीवुड ही नहीं उनकी फैमिली ने सोशल मीडिया पर लाइमलाइट चुराई. दरअसल, इवेंट में नीता अंबानी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तारीफ बटोर रहा है तो वहीं श्लोका अंबानी की प्रैग्नेंसी ने फैंस को खुश कर दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

यह भी पढ़ें

NMACC के इवेंट में अंबानी फैमिली की दमदार एंट्री ने सोशल मीडिया को खुश कर दिया है. दरअसल, सबसे पहले आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी ने इवेंट में एंट्री की. इसकी वीडियो पैपराजी ने शेयर की, जिसमें श्लोका अंबानी का साड़ी में बेबी बंप और कपल के चेहरे की मुस्कुराहट ने फैंस का ध्यान खींचा. 

jh3kmuqc

दूसरे लाइमलाइट ईशा अंबानी ने अपने पिता मुकेश अंबानी और ससुर अजय पीरामल के साथ एंट्री करके चुराई. इस दौरान ईशा भी इंडियन लुक में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

s4p515p8

नीता अंबानी का लुक और डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नीली साड़ी में जहां नीता अंबानी ने पति के साथ पोज दिए तो वहीं इवेंट में उन्होंने इंडियन अटायर पहनकर अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तारीफें बटोर रहा है. 

इसके अलावा अनंत अंबानी ने भी अपनी मंगेत्तर राधिका मर्चेंट के साथ इस खास इवेंट में एंट्री ली, जिसमें दोनों ब्लैक लुक में नजर आए. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

सलमान खान ने अंबानी के कार्यक्रम में गौरी, आर्यन और सुहाना के साथ दिया पोज





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article