बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई. (स्क्रीनग्रैब)
नालंदा:
बिहार के नालंदा के जिले के बिहारशरीफ (मुख्यालय) में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इलाके में जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू कर दी गई है. साथ ही पुलिस द्वारा घटना से संबंधित वीडियो के आधार पर आपराधिक तत्वों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें
इस संबंध में बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा उपलब्ध बलों और पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आलाअधिकारी भी पहुंच चुके हैं.
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस महानिरीक्षक, पटना तथा आयुक्त, पटना नालन्दा के लिए घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं। स्थिति को नियंत्रण में करते हुए शान्ति व्यवस्था के सभी उपाय किये जा रहे हैं। नालन्दा में 03 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना आ रही है।(6/9)
— Bihar Police (@bihar_police) March 31, 2023
पुलिस की ओर से बताया गया कि नालंदा में 03 लोगों के जख्मी होने की सूचना आ रही है. उनकी बेहतर चिकित्सा कराई जा रही है. वर्तमान में उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर होने की सूचना है. साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील किया है कि किसी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें. स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें. कोई भी कठिनाई होने पर पुलिस को सूचित करें.
गौरतलब है कि बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई. दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ. इससे पहले गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी भी गई. दुकानों में लूटपाट करने की भी खबर है. स्थानीय लोगों की मानें तो घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. जबकि रोड़ेबाजी में करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं.
गोलीबारी में घायल हुए तीन में से एक का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, दूसरे का पावापुरी स्थित वर्धमान मेडिकल कॉलेज और एक घायल व्यक्ति का बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें –
— “धार्मिक भावनाएं”: इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
— नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू