31 C
Delhi
Sunday, May 28, 2023

तीसरी तिमाही में सरकार की कुल देनदारी 2.6 फीसदी बढ़कर 150.95 लाख करोड़ रुपये हुई

Must read


सरकार ने दिसंबर तिमाही में पुरानी प्रतिभूतियों के जरिये 3.51 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई .

नई दिल्ली:

हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर, 2022) में सरकार की कुल देनदारी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 150.95 लाख करोड़ रुपये हो गई. सार्वजनिक कर्ज प्रबंधन की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. सितंबर तिमाही में सरकार की कुल देनदारी 147.19 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सरकार की देनदारी 2.6 प्रतिशत बढ़ गई.

यह भी पढ़ें

सरकार के ‘सार्वजनिक खाते’ के तहत देनदारियों समेत उसकी कुल देनदारियां दिसंबर 2022 के अंत में बढ़कर 1,50,95,970.8 करोड़ रुपये हो गईं. वहीं 30 सितंबर तक कुल देनदारियां 1,47,572.2 करोड़ रुपये थीं.

वित्त मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कुल निर्गम देनदारियों में से 89 फीसदी सार्वजनिक कर्ज के मद में रहा, जबकि सितंबर तिमाही में यह 89.1 फीसदी रहा था. जबकि बकाया पुरानी प्रतिभूतियों के करीब  28.29 प्रतिशत की परिपक्वता पांच साल से कम की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने दिसंबर तिमाही में पुरानी प्रतिभूतियों के जरिये 3.51 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई जो क्रेडिट कैलेंडर में अधिसूचित 3.18 लाख करोड़ रुपये की राशि से अधिक है.



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article