26.1 C
Delhi
Sunday, June 4, 2023

एक कर रही टूटे दांत में स्माइल तो दूसरी की मासूमियत ने जीता दिल, एक है पॉपुलर नाम तो दूसरी है बॉलीवुड से गुमनाम

Must read



बॉलीवुड की बहनों की ये क्यूट जोड़ी को क्या आपने पहचाना. चलिए छोटी वाली तो कुछ कम फेमस हैं लेकिन बड़ी बहन का सिक्का तो बॉलीवुड में बरसों चलता रहा है. जिनकी गहरी आंखों में एक्टिंग का संसार ही समाया हुआ लगता है. काली काली आंखों की चमक ने बॉलीवुड को कई खुशनुमा पलों से बड़े पर्दे को नवाजा भी है. क्या अब भी आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचाने. जी, जनाब ये वही एक्ट्रेस हैं जिनकी अदाओं की बाजीगरी देख बहुत से फैन्स के दिल में कुछ कुछ होता है. और, जिनके इश्क में सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आने वाले फैन्स कहते हैं जब प्यार किया तो डरना क्या. बहन के साथ शानदार केमिस्ट्री रखने वाली ये एक्ट्रेस है काजोल. काजोल की एक्टिंग का लोहा उनके फैन्स ही नहीं बल्कि हर स्टार मानता है.

<script

काजोल का फैमिली बैकग्राउंड भी पूरी तरह से फिल्मी है. मां तनुजा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस रही हैं. जबकि पिता शोमू मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर थे. तनुजा और शोमू मुखर्जी दोनों ही फिल्मी परिवार से हैं. तनुजा की बहन नूतन भी बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक है.

<script

काजोल ने वैसे तो कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स बटोरे. लेकिन गुप्त फिल्म के लिए उन्हें निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड के साथ निगेटिव रोल में ट्रॉफी जीतने वाली बॉलीवुड की वो पहली एक्ट्रेस बनीं.

<script

काजोल ने लंबे अफेयर के बाद 1999 में अजय देवगन से शादी की थी. काजोल दो खूबसूरत और प्यारे बच्चों की मां भी हैं. उनकी बेटी का नाम है न्यासा और बेटे का नाम है युग.

<script

काजोल की बेटी न्यासा पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में हैं. जिसके बारे में सवाल होने पर काजोल ने कहा कि मेरी बेटी सिर्फ 19 साल की है और अपनी लाइफ इंजॉय कर रही है. मैं उसे देखकर खुश हूं.

<script

काजोल की पिछली फिल्म थी सलाम वैंकी. अब बहुत जल्द वो एक और फिल्म में नजर आएंगी. इसके बाद वो एक और फिल्म में दिखेंगी जिसका नाम लास्ट हुर्रे बताया जा रहा है. जो अक्टूबर में रिलीज हो सकती है.

रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन, अजय देवगन-अर्जुन कपूर और अन्य सितारों की दिखी धूम





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article