26.1 C
Delhi
Sunday, June 4, 2023

शाहरुख खान की ‘जवान’ के सेट से निकलते समय फैंस के बीच फंसे संजय दत्त, कथित वीडियो आया सामने

Must read


जवान के सेट से निकलने पर फैंस के बीच फंसे संजय दत्त

नई दिल्ली:

पठान के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है. जहां फिल्म की कास्ट से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है तो वहीं सेट से अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच संजय दत्त का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जवान की शूटिंग से लौटते वक्त फैंस के बीच घिरते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजय दत्त फिल्म के सेट से निकलकर अपनी कार के पास जा रहे हैं. वहीं फैंस ने उन्हें घेर लिया है. हालांकि वह किसी तरह फैंस के बीच से हटकर कार में बैठते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, #sanjaydutt फिल्म सिटी मुंबई में #जवान सेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए. संजय दत्त जवान में एक छोटी सा लेकिन प्रभावी और एक्शन से भरपूर कैमियो के लिए शाहरुख खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. दोनों अगले 4 से 5 दिनों में मुंबई के एक स्टूडियो में एक साथ शूटिंग करेंगे.

बता दें, पठान की कामयाबी के बीच शाहरुख खान लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग करते दिख रहे हैं. इसी बीच रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अपनी अगली एक्शन से भरपूर एंटरटेनर जवान के लिए निर्देशक एटली के साथ इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं. वहीं फिल्म को पूरा होने में लगभग 5 से 6 दिन बाकी बताए जा रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी एक दो दिनों में शूटिंग शुरु करेंगे. फिल्म की बात करें तो एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान के अलावा साउथ स्टार नयनतारा भी नजर आएंगी, जो हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुई थीं.





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article