30.1 C
Delhi
Saturday, June 3, 2023

बिहार : पटना के बड़े कारोबारी एसपी सिन्हा के ठिकानों पर ED का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन

Must read


नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने पटना के नामी होटल ‘मौर्या’ के मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर रविवार को छापेमारी की. जानकारी के अनुसार सिन्हा के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुए हैं. जांच एजेंसी को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी है. ईडी ने जमीन के कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं और सिन्हा के परिवार से भी पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान एसपी सिन्हा के आरा गार्डन स्थित घर से 14 बोतल शराब भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि ईडी की तरफ से हाल के दिनों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ ही दिन पहले  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आंकड़े जारी किए थ्. ईडी ने अब तक धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002(PMLA) के तहत प्रवर्तन मामले की 5906 सूचना रिपोर्ट {ECIR (केस )} दर्ज की हैं. इन केसों में 513 लोग गिरफ्तार हुए. इनमें से छापेमारी 531 केसों में हुई. इन 531 केसों में 4954 सर्च वारंट जारी हुए. इन सभी मामलों में से नेताओं के खिलाफ 176 केस (ECIR) दर्ज हुए. कई दिग्‍गज नेताओं पर भी केस दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article