30.1 C
Delhi
Saturday, June 3, 2023

Latest Updates: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में फिर कांपी धरती, दहशत में लोग

Must read


उत्तर भारत में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-NCR में मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात करीब सवा 10 बजे कई सेकेंड्स तक ये झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई. भूकंप का केंद्र हिंदू कुश की पहाड़ियों में बताया जा रहा है. भारत में भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए हैं. ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए .

LATEST UPDATES : 

उत्तराखंड में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए .  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रात 10 बजकर 17 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गयी है जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था.

दिल्ली में घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली के खान मार्केट में जब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. एक निवासी नेहा ने बताया कि मैं सो रही थी जब मुझे इसका एहसास हुआ, मैं अपनी मां और कुत्ते के साथ बाहर निकली. पूरी कॉलोनी पहले से ही बाहर थी. झटके काफी देर तक महसूस किए जा सकते थे.

भारत के अलावा इन देशों में महसूस किए गए झटके
भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था.

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब सवा 10 बजे कई सेकेंड्स तक ये झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में बताया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article