नई दिल्ली:
रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के शहर मारियुपोल का दौरा किया है. राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रात में सड़कों पर कार चलाते हुए और लोगों से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. क्रेमलिन की तरफ से कहा गया है कि यह वीडियो शनिवार रात की है.जानकारी के अनुसार पुतिन इस जगह पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. बाद में उन्होंने वहां कार चलाया.
रूस के क़ब्ज़े वाले यूक्रेन के मारियूपोल शहर में कार चलाते दिखे रूसी राष्ट्रपति पुतिन pic.twitter.com/gNqcIQrDYW
— NDTV India (@ndtvindia) March 19, 2023
यह भी पढ़ें
पुतिन की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कीव पहुंचने के लगभग एक महीने बाद हुई है. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था. बाइडन को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार, पोलैंड जाना था, लेकिन यूक्रेन पहुंचकर उन्होंने विदेश मामलों के जानकारों को भी हैरान कर दिया था.
गौरतलब है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) की तरफ से : पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. हालांकि रूस की तरफ से इस वारंट का विरोध किया गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘रूस कई अन्य देशों की तरह इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है और इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से अदालत का यह फैसला शून्य है.’ रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है.
ये भी पढ़ें-