27.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

पीड़ित महिलाओं का विवरण देने के लिए राहुल गांधी ने मांगा समय : दिल्ली पुलिस

Must read


नई दिल्ली:

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस जानकारी जुटाने उनके घर पहुंची थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को मेल कर 8-10 दिनों का समय मांगा है. राहुल गांधी ने कहा है की 30 जनवरी को मैने बयान दिया और दिल्ली पुलिस 45 दिन बाद मुझसे जानकारी मांग रही है. बताते चलें कि राहुल गांधी ने कहा था कि यात्रा के दौरान उन्हें कई महिलाएं मिली उन महिलाओं ने बताया कि उनके साथ रेप और छेड़खानी हुई है. दिल्ली पुलिस उन महिलाओं के बारे में जानना चाहती है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि पिछले पांच दिन में पुलिस के तीसरी बार राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चार पन्नों के अपने जवाब में 10 बिंदुओं का उल्लेख किया है. साथ ही कांग्रेस नेता की 30 जनवरी की टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस के नोटिस का विस्तृत जवाब देने के लिए 8-10 दिनों का समय मांगा है. दिल्ली पुलिस ‘‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न” के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को यहां उनके आवास पहुंची.

अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल सुबह करीब 10 बजे राहुल के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा और करीब दो घंटे बाद गांधी से मिल सका. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल अपराह्न करीब एक बजे वापस लौट गया. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक प्रश्नावली भेजी थी और उनसे “यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने” को कहा था.

पुलिस के मुताबिक, राहुल ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के श्रीनगर चरण के दौरान बयान दिया था, “मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है.” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस नेता से इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने लगभग चार बजे प्रारंभिक जवाब भेजते हुए पुलिस कार्रवाई को ‘‘अभूतपूर्व” करार दिया और पूछा कि क्या अडाणी मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर उनके रुख से इस कार्रवाई का कोई संबंध है?

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने जवाब में श्रीनगर में उनकी टिप्पणी के 45 दिन के अंतराल के बाद पुलिस के ‘‘अचानक सक्रिय” होने पर भी सवाल खड़ा किया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा है कि क्या राजनीतिक अभियानों को लेकर सत्तारूढ़ दल सहित किसी अन्य राजनीतिक दल की इस तरह के मामले में जांच की गई है या उनसे पूछताछ हुई है.

ये भी पढ़ें- 



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article