27.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने फिर भेजा सलमान खान को धमकी भरा मेल, जांच में जुटी पुलिस

Must read


लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने फिर दी सलमान खान को धमकी

नई दिल्ली:

गैंगस्टेर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) का गिरोह एक बार फिर चर्चाओं में है. अब इस गिरोह ने फिर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर एक धमकी भरा मेल भेजा है. इस मेल की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मेल की जांच कर रही है. सलमान खान की टीम ने पुलिस को इस मेल को लेकर जानकारी दी है. बता दें कि बीते कुछ समय से लॉरेंस बिश्वनोई अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की घोषणा करता रहा है कि वो अभिनेता सलमान खान की हत्या करने की योजना बना रहा है. गैंगस्टेर की इस धमकी तो ध्यान में रखते हुए ही अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. 

यह भी पढ़ें

पुलिस सूत्रों के अनुसार सलमान खान को फिर मेल भेजने को लेकर पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. इस मेल की भी जांच की जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये मेल आखिर भेजा कहां से गया है. 

गौरतलब है कि लॉरेंस गिरोह द्वारा मिल रही धमकी को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  की सुरक्षा को पिछले साल ही बढ़ा दिया गया था. अब, उन्हें राज्य सरकार द्वारा Y+ लेवल की सिक्योरिटी प्रदान की जा रही है. दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को लेकर चिंता बनी हुई थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के पीछे भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था.

मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सिक्योरिटी का लेवल Y+ कर दिया था. पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या कर दी गई थी, जिसके पीछे कथित तौर पर इसी गैंग का हाथ बताया जाता है. इस हत्या के बाद, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था.उस लेटर में लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे. पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिन्होंने सलमान को मारने की प्लानिंग की बात कुबूली थी. इसके बाद, सरकार ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था. 



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article