21.1 C
Delhi
Friday, March 31, 2023

Zwigato और मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की बॉक्स ऑफिस टक्कर, जानें कपिल शर्मा और रानी मुखर्जी में कौन है आगे…   

Must read


कपिल शर्मा और रानी मुखर्जी की फिल्म की बॉक्स ऑफिस टक्कर

नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई हिंदी फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में, पैन इंडिया की डब की गई फिल्म, हॉलीवुड फिल्म और जापानी एनीमे रिलीज हुई हैं, जिसके चलते इस हफ्ते कई फिल्मों का कलेक्शन कम होने वाला है. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार का नाम भी शामिल है. इसी बीच कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिससे इन स्टार्स के फैंस को झटका लगने वाला है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक, शानदार रिव्यू के बावजूद, कुछ सिनेमाघरों में फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी 5% रही. जबकि फिल्म ने पहले दिन 35-40 लाख के करीब नेट कलेक्शन किया, जो फिल्म की कास्ट के लिए हैरानी वाली बात है. हालांकि वीकेंड पर देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना होगा. 

रानी मुखर्ज स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का रिव्यू जितना दमदार देखने को मिला उतना ही कमजोर फिल्म का कलेक्शन देखने को मिला है. आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के अनुसार, 1.10 – 1.25 करोड़ नेट कलेक्ट किया, जो कि कपिल शर्मा की ‘ज़्विगाटो’ से तीन गुना ज्यादा है.

बता दें, कपिल शर्मा स्टारर ज्विगाटो की चर्चा जोरों पर है. जबकि बॉलीवुड सेलेब्स से रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे को अच्छा रिव्यू मिला है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा कमाई करती हुई नजर नहीं आ रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इसके अलावा शाहरुख खान की पठान जहां सात हफ्ते बाद भी कमाई कर रही है तो वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसके अलावा आने वाले हफ्ते में अजय देवगन की भोला भी रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 

 





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article