24.1 C
Delhi
Sunday, March 26, 2023

सालों बाद भी खूबसूरती और एनर्जी में बिल्कुल नहीं बदली हैं ‘शहंशाह’ की ‘शालू’, VIDEO देख मीनाक्षी शेषाद्रि को नहीं भूल पाएंगे फैंस

Must read


80 और 90 के दशक की अदाकाराएं इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके चर्चे पुराने वीडियो और तस्वीरों के जरिए होते रहते हैं. इसी बीच सनी देओल की दामिनी फेम एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा भी नहीं लगा सकते की वह 59 साल की हैं. वहीं फैंस जमकर वीडियो को वायरल कर रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रियलिटी शो इंडियन आइडल का है, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ शहंशाह फिल्म के गाने जाने दो मुझे जाना है पर  एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अदाओं के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक और वाइट कलर की फ्लॉवर प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है. 

इस वीडियो में डांस करते हुए एनर्जी की तारीफ करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आजकल की हिरोइन में ये बात ही नही जो पहले की हीरोइन में था. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत सालों बाद उनकी वापसी हुई है. भारत की नंबर एक हीरोइन. ऐसे ही फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके एक्ट्रेस की वीडियो पर प्यार लुटाया है. वहीं इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. 

बता दें, मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें दामिनी, हीरो, घातक, शहंशाह जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में हरीश मैसूर से शादी की है, जिनसे उनके जो बच्चे केंड्रा मैसूर और जोश मैसूर हैं. 
  





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article