19.1 C
Delhi
Tuesday, March 21, 2023

भव्य राम मंदिर का निर्माण समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना

Must read


अगले साल से भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर

अयोध्या:

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय से तीन महीने पहले पूरा होने की संभावना है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना है. राम जन्मभूमि में ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मंदिर नियत तारीख से तीन महीने पहले पूरा हो जाएगा इसलिए अब हमने दिसंबर 2023 के बजाय इसे पूरा करने के लिए सितंबर 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की है.”

यह भी पढ़ें

गुप्ता ने कहा, ‘‘भगवान राम के मंदिर का गर्भगृह अष्टकोणीय होगा और मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है. मंदिर के पहले चरण का लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अब मंदिर में केवल 167 खंभे लगाने बाकी हैं.” ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा, ‘‘मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित समय से आगे चल रहा है. जल्द ही गर्भगृह की बीम लगाने का काम शुरू हो जाएगा.” श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने इसी साल जनवरी की शुरुआत में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 2023 के अंत तक मूल गर्भगृह का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है.”

उन्होंने कहा था, ‘‘हमने दिसंबर 2023 में मंदिर के निर्माण की समयसीमा तय की है और जनवरी 2024 से इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण के लिए ‘‘भूमि पूजन” किया था.

ये भी पढ़ें : तृणमूल-सपा ने कांग्रेस-भाजपा से किनारा किया, 2024 के आम चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों से करेंगे बात

ये भी पढ़ें : “खून का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है..”: भारत-श्रीलंका संबंधों पर एस जयशंकर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article