24.1 C
Delhi
Sunday, March 26, 2023

बेहद खूबसूरत हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, स्टाइल के आगे सारा-जान्हवी भी भरती हैं पानी, Photo देख फैन्स बोले- माशाअल्लाह

Must read


मिथुन चक्रवर्ती की बेटी हैं दिशानी चक्रवर्ती

नई दिल्ली :

आज कल स्टार किड्स का बोलबाला है. चाहे जाह्नवी कपूर हो या फिर सारा अली खान या फिर न्यासा देवगन, मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह ये छाई रहती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से तो दूर रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की. दिशानी बेहद खूबसूरत दिखती हैं और काफी ग्लैमरस भी हैं.

यह भी पढ़ें

दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी हैं. दिशानी न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं.

मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटों से ज्यादा प्यार बेटी दिशानी से करते हैं. मिथुन की पत्नी योगिता भी दिशानी को अपने बेटों से अधिक चाहती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है.

साल 2017 में आई ‘हॉली स्मोक’ शॉर्ट फिल्म के साथ दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी दिशानी कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आईं. दिशानी चक्रवर्ती अभिनय के साथ ही राइटिंग का भी शौक रखती हैं.

दिशानी को डॉगीज से काफी लगाव है. अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने फेवरेट पेट यानी डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

दिशानी अपनी पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेहद करीब हैं. दिशानी मिथुन को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी सिखाई बातों को वो हमेशा याद रखती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं.





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article