18.1 C
Delhi
Tuesday, March 21, 2023

‘नाटू नाटू’ के सिंगर काल भैरव ने आखिर क्यों मांगी RRR स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैंस से माफी, पढ़ें खबर

Must read


नाटू नाटू के सिंगर ने क्यों मांगी रामचरण और जूनियर एनटीआर के फैंस से माफी

नई दिल्ली:

इन दिनों ऑस्कर की चर्चा हर किसी की जबां पर है. जहां फैंस आरआरआर फेम राम चरण और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त वेलकम करते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं. इसी बीच नाटू नाटू की शानदार ऑस्कर जीत के बीच इस गाने के सिंगर काल भैरव ने आरआरआर स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण, जो फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे उनके फैंस को नाराज कर दिया है. बात यहां तक पहुंच गई कि सिंगर को सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगनी पड़ी है. 

यह भी पढ़ें

दरअसल, काल भैरव ने इस साल ऑस्कर में परफॉर्म किया था. हालांकि आरआरआर स्टार्स इस दौरान उनके साथ नहीं थे. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आरआरआर के निदेशक एसएस राजामौली, नाटू नाटू संगीतकार एमएम केरावनी सहित अन्य लोगों को धन्यवाद दिया. लेकिन वह लीड रोल में नजर आने वाले जूनियर एनटीआर और राम चरण का नाम लेना भूल गए. इसी के चलते फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. 

इसके बाद सिंगर काल भैरव ने अपने नए ट्वीट में फैंस से माफी मांगते हुए लिखा, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि तारक अन्ना और चरण अन्ना ही नाटू नाटू और आरआरआर की सफलता का कारण हैं. मैं केवल इस बारे में बात कर रहा था कि अकादमी के मंच प्रदर्शन के लिए मुझे मौका दिलाने में किसने मेरी मदद की. और कुछ नहीं. मैं देख सकता हूं कि यह गलत तरीके से व्यक्त किया गया था और इसके लिए, मैं अपने शब्दों के चयन के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं. “

बता दें, इससे पहले इंटरनेट का कुछ लोगों ने नाटू नाटू के लाइव ऑस्कर परफॉर्मेंस के दौरान प्रतिनिधित्व में कमी को लेकर निराशा जताई थी. हालांकि ऑस्कर में राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा लाइव परफॉर्मेंस को ऑडियंस का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, जिसे दीपिका पादुकोण ने पेश किया था. 





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article