27.1 C
Delhi
Friday, March 24, 2023

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ का रीयूनियन, दलजीत कौर के शादी में पहुंचे सनाया ईरानी, बरुण सोबती और करिश्मा तन्ना

Must read



बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर शनिवार को यानी आज अपने मंगेतर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं. वहीं दोनों के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ शेयर की हैं. मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों के अलावा सोशल मीडिया पर उनके स्पेशल परफॉर्मेंस की झलक भी फैंस को देखने को मिली है, जिसमें उनके साथ ब्राइड्समेड्स सनाया ईरानी, करिश्मा तन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संगीत सेरेमनी का है, जिसमें दलजीत के परफॉर्मेंस में करिश्मा तन्ना, रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी की झलक फैंस को काफी पसंद आ रही है.

<script

दरअसल, दलजीत ने निखिल के लिए कुछ गानों पर डांस किया, जिसमें ‘साजन जी घर आए’ पर थिरकती दिखीं. यहां तक कि दूल्हे निखिल भी अपने दोस्तों के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ‘गल्लां गुडियां’ पर डांस करते नजर आए. 

<script

शादी में पहुंचे ये सितारे

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी मेहंदी और संगीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इतने प्यार और खुशियों से आज मेरा दिल भर गया है. संगीत और मेहंदी सेरेमनी अच्छा हुआ. निखिल पटेल आई लव यू.’ 

<script

एक्ट्रेस द्वारा इन तस्वीरों में सनाया ईरानी के अलावा बाकी टीवी सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस खास वेडिंग में इस प्यार को क्या नाम दूं का रियूनियन देखने को मिला, जिसमें सनाया ईरानी के अलावा बरुन सोबती और अक्षय डोगरा भी हिस्सा बनते दिखे. 

<script

बता दें, इस प्यार को क्या नाम दूं स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल है, जिसमें बरुण सोबती ने अरनव सिंह राठौर का किरदार  निभाया था. जबकि मेन लीड में सनाया ईरानी ने खुशी कुमारी राठौड़ के रोल से फैंस का दिल जीता था.

इसके अलावा दलजीत कौर ने अरनव की बहन अंजलि का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों का प्यार मिला था. गौरतलब है कि दलजीत कौर बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट की एक्स वाइफ हैं और उनसे उनका एक बेटा जेडन है. 





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article