दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई और मामला हिंसक हो उठा. (प्रतीकात्मक)
बेंगलुरु :
कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होेने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. हालांकि अब दोनों पार्टियों के बीच घमासान हिंसक होता जा रहा है. बेंगलुरु के विजयनगर में आज दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि इनमें से एक गुट पूर्व कांग्रेस विधायक के समर्थक का था तो दूसरा गुट हाउसिंग मिनिस्टर और बीजेपी नेता वी सोमन्ना का था. इस मामले में कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.