सोमवार को 2 बार सदन की कार्यवाही स्थगित रही
नई दिल्ली:
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन के दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया. सत्ता पक्ष राहुल गांधी की माफी की मांग कर रहा है. हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति बनाई. सत्र के पहले दिन भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी रही. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के अंदर आकर माफी मांगनी चाहिए. इसी की वजह से संसद की कार्यवाही पूरे दिन ढंग से चल नहीं पाई. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती.
यह भी पढ़ें
पीएम ऑफिस में संसद की रणनीति को लेकर बैठक
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे.
विपक्षी दलों ने रणनीति पर चर्चा की
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, ये विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग से जुड़े मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. उसके सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
भाजपा ने कांग्रेस को राहुल गांधी के मुद्दे पर घेरा
भारतीय जनता पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन, ब्रिटेन में पिछले दिनों दिए गए राहुल गांधी के एक बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से माफी की मांग की. संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी, जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा.
Featured Video Of The Day
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम और श्रीगनर में टेटर फंडिंग को लेकर एनआईए की छापेमारी