20.1 C
Delhi
Friday, March 31, 2023

स्वरा भास्कर बनीं तेलुगू दुल्हन, फहद अहमद के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन की शेयर की नईं तस्वीरें

Must read


स्वरा भास्कर ने शेयर की नई तस्वीरें

नई दिल्ली:

Swara Bhasker-Fahad Ahmad Wedding: स्वरा भास्कर फहद अहमद के साथ दिल्ली में अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. इसकी झलक वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी के बाद स्वरा भास्कर ने अपने तेलुगू ब्राइडल लुक की तस्वीरें शेयर की है. इसमें वह ट्रैडिशनल तेलुगु ब्राइड लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फहाद अहमद के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें

सोमवार को कर्नाटक गायिका सुधा रघुरामन के साथ मंच पर लाइव परफॉर्म किया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वरा ने मंडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपने तेलुगू दुल्हन का लुक दिखाया. ट्रैडिशनल गहनों के साथ लाल और सुनहरे रंग की साड़ी में स्वरा भास्कर की खूबसूरती देखने लायक थी.

juio83f

एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “तेलुगू ब्राइड.” नोज रिंग, माथापट्टी, मैचिंग हेयर एक्सेसरीज, ईयररिंग्स, नेकलेस और मैचिंग कांच की चूड़ियों स्वरा के लुक को पूरा कर रही हैं. वहीं मंगेतर फहद अहमद एक बेज नेहरू जैकेट के साथ एक क्रीम कुर्ता पायजामा ने दोनों के कपल लुक को कम्पलीट किया है. 

rubfr578

स्वरा ने कर्नाटक गायिका सुधा रघुरामन का मंच पर परफॉर्म करते हुए एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा, “अद्भुत @sudharaghuraman20 हमारी शादी के जश्न को जादुई बना रहा है #SwaadAnusaar.”

7f1ebsug

तेलुगू लुक के अलावा स्वरा भास्कर ने अपनी शादी के दूसरे फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है, जिसमें उनके लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं अपने वेडिंग सेलिब्रेशन्स में वह जमकर मस्ती करती हुई दिख रही हैं. 

r0m90uq8

बता दें, बीते दिनों स्वरा भास्कर ने राजनेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल स्वरा अपनी अगली फिल्म मिसेज फलानी पर काम कर रही हैं. वहीं आखिरी बार उन्हें 2022 की फिल्म जहां चार यार में देखा गया था. 

Featured Video Of The Day

दिल्ली : कुत्ते के हमले में दो बच्चों की मौत का मामला उलझा, पुलिस ने दर्ज किया हत्या के केस



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article