20.1 C
Delhi
Friday, March 31, 2023

मर्सिडीज बेंज के खरीददारों को लगेगा झटका, कीमतों में जल्द 12 लाख रुपये तक होगी बढ़ोतरी

Must read



कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में दो से 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. कंपनी तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है. कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है.

उन्होंने कहा, “अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपये का था, जो अब 87 रुपये है. इससे दबाव बढ़ रहा है और अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा व्यापार प्रभावित होगा.”

ऐसे में अप्रैल से कंपनी की ‘ए-क्लास लिमोजिन’ की कीमत दो लाख रुपये तक बढ़ जाएगी और ‘जीएलए एसयूवी के एस 350डी लिमोजिन’ की कीमत सात लाख रुपये बढ़ेगी. ‘मर्सिडीज मेबैक एस 580’ के दाम 12 लाख रुपये बढ़ जाएंगे.



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article