19.1 C
Delhi
Friday, March 31, 2023

जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार

Must read


मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले माह गिरफ्तार किया था

खास बातें

  • सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले माह किया था गिरफ्तार
  • 10 मार्च को उनकी जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई
  • अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, “जनता जवाब देगी”

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के एक दिन पहले  प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार कर लिया है.  दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले माह सीबीआई ने 8 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं. कल यानी 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की अब ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा भी नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता देख रही है जनता जवाब देगी.”

यह भी पढ़ें

ईडी की टीम ने तिहाड़ में सिसोदिया से की थी पूछताछ

गौरतलब है कि गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम ने आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. कोर्ट की ओर से ईडी को 3 दिन की पूछताछ की इजाजत मिली है. आज जेल में पूछताछ के लिए ईडी ने जेल प्रशासन से संपर्क किया था. मंगलवार को भी ईडी ने जेल में सिसोदिया से पूछताछ की थी. दिल्‍ली सरकार के दो पूर्व मंत्री-मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अलग-अलग आरोपों में ईडी-सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. दोनों ही फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. जहां, सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया हैं, वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल और AAP के  अन्‍य नेता, लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री रहते  हुए उनके योगदान को गिना रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा थ , “प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI,ED की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता.”

ये भी पढ़ें-





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article