घटना रविवार दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर हुई.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस के एक कर्मी से ठगी करने के आरोपी ने रविवार को यहां एक थाने की तीसरी मंजिल से कथित रूप से कूद कर जान दे दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान आनंद वर्मा के तौर पर हुई थी और उसे शिकायतकर्ता हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने कमला मार्केट थाने बुलाया था. अधिकारी के मुताबिक, सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर हुई.