29.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

उमेश पाल पर गोली चलाने के आरोपी शूटर उस्मान की पुलिस एनकाउंटर में मौत

Must read


उमेश पाल की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी गई थी.

उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर समाने आ रही. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर जिसने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी. आज सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ में मारा गया विजय उर्फ उस्मान 50 हजार का इनामी था. पुलिस का कहना है कि घायल को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया था. ये एनकाउंटर सुबह तकरीबन 5 बजे के आस पास हुआ है. बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर.

यह भी पढ़ें

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया, “उस्मान को मृत लाया गया था और हमने जांच की जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया और शव को मुर्दाघर भेज दिया गया. उसे गोली लगी थी.” उमेश पाल को गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले विजय उर्फ उस्मान ने पहली गोली मारी थी. दुकान में छिपे दूसरे शख्स ने उस्मान के बाद ही उमेश पर फायरिंग की थी. उमेश पाल हत्याकांड में ये दूसरा एनकाउंटर हुआ है. वहीं कल पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मामले में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया था.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. इस मामले में कई आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी हो चुकी है. उमेश पाल की प्रयागराज के धूमनगंज में योजनाबद्ध तरीके से अंधाधुंध गोलियां बरसाकर और बम फोड़कर हत्‍या कर दी गई थी. उमेश पाल साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्‍या का अहम गवाह था. इस सनसनीखेज वारदात में उमेश पाल का सुरक्षाकर्मी भी मारा गया था.

ये भी पढ़ें : “केरल के CM साबित कर रहे हैं कि वह ‘धोती में मोदी’ है”: एशियानेट ऑफिस में पुलिस की तलाशी पर कांग्रेस नेता

ये भी पढ़ें :  संजीवनी घोटाला: सीएम अशोक गहलोत ने कहा, सरकार पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने के प्रयास करेगी

Featured Video Of The Day

उमेश पाल हत्याकांड : गोली चलाने वाले उस्मान की एनकाउंटर में मौत





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article