27.1 C
Delhi
Friday, March 24, 2023

शेयर बाजारों में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

Must read


शेयर बाजार में तेजी

मुंबई:

देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बिकवाली के दौर पर सुबह के कारोबार में रोक लगी है और तेजड़ियों का आज जोर देखा जा रहा है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्क 408 अंक की तेजी के सात 59318 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 129 अंक की तेजी के सात 17451 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 502 अंक टूटकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा था. बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 544.82 अंक तक लुढ़क गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,321.90 अंक पर बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में आठ दिन की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी रही थी. सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल थे. मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों को सूचकांक…स्मॉलकैप और मिडकैप…क्रमश: 0.22 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत नीचे आये थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

देश-प्रदेश: 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया BJP विधायक का बेटा



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article