29.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

पूजा सिंघल केस : ED ने हजारीबाग में इज़हार अंसारी के ठिकाने पर की छापेमारी, ₹3.5 करोड़ बरामद

Must read


ईडी ने छापेमारी करके मोहम्मद इज़हार अंसारी के ठिकानों से ₹3.5 करोड़ बरामद किए हैं

खास बातें

  • पूजा सिंघल को पिछले माह SC ने अंतरिम जमानत दी है
  • पिछले माह पूजा सिंघल को किया गया था गिरफ्तार
  • उन पर खूंटी जिले में मनरेगा निधि में गबन करने का है आरोप

नई दिल्‍ली :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में छापे मारकर मोहम्मद इज़हार अंसारी के ठिकानों से ₹3.5 करोड़ बरामद किए हैं. जांच एजेंसी ने यह छापेमारी IAS पूजा सिंघल केस में की है जिसे पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है. बता दें, झारखंड में मनरेगा घोटाले की आरोपी आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. बेटी के इलाज के लिए उन्‍हें यह दो माह की अंतरिम जमानत मिली है. यह जमानत कुछ शर्तों के साथ दी गई है. जमानत के दौरान पूजा झारखंड नहीं जाएंगी और गवाहों से सम्पर्क नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें

पिछली सुनवाई में SC ने पूजा सिंघल को एक माह की अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद उन्होंने 4 फरवरी को निचली अदालत में सरेंडर किया था और यहां से उन्‍हें वापस जेल भेज दिया गया था. पूजा सिंघल, खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक थीं. उन्होंने 2009 और 2010 के बीच राज्य के खूंटी जिले के उपायुक्त के रूप में कार्य भी किया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल (44) को पिछले वर्ष मई माह में गिरफ्तार किया था. उन्हें झारखंड के खूंटी जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने उनके पति अभिषेक झा के रांची के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

40 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ा गया BJP MLA का बेटा, अब घर से 6 करोड़ बरामद



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article