27.1 C
Delhi
Friday, March 24, 2023

“जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा”: UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

Must read



सीमा पुजानी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग किया है. मानवाधिकारों पर पाकिस्तान की बातें मजाक हैं. पाकिस्तान में आवाज उठाने वाले गायब हो जाते हैं.” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अपने जांच आयोग को पिछले एक दशक में गुमशुदगी की 8,463 शिकायतें मिली हैं.”

पाकिस्तान को दिखाया आईना

पुजानी ने कहा, “भारत के साथ पाकिस्तान का जुनून देखिए. एक तरह उसकी जनसंख्या अपने जीवन, आजीविका और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन दूसरी ओर ये देश भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है. ये पाकिस्तान की गलत प्राथमिकताओं का संकेत है. मैं इसके नेतृत्व और अधिकारियों को सलाह दूंगी कि वे अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करे और काम करने पर केंद्रित करें.” 

पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार 

पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को उजागर करते हुए सीमा पुजानी ने कहा, “पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए धार्मिक आजादी नहीं है. वे अपने धर्म का पालन नहीं कर सकते हैं. अहमदिया समुदाय को केवल अपनी आस्था का पालन करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.”

‘जम्मू-कश्मीर हमारा था और रहेगा’

सीमा पुजानी ने कहा, “हम तुर्की द्वारा भारत के आंतरिक मामले पर की गई टिप्पणियों पर खेद जताते हैं. साथ ही तुर्की को सलाह देते हैं कि वह हमारे आंतरिक मामलों पर अवांछित टिप्पणी करने से परहेज करे.’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​ओआईसी के बयान का संबंध है, हम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनुचित संदर्भों को खारिज करते हैं. तथ्य यह है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे.” 

भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा पाकिस्तान

पुजानी ने कहा, “पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रहा है. OIC ने अपने सदस्य पाकिस्तान को राज्य प्रायोजित आतंकवाद को छोड़ने और भारतीय क्षेत्र पर अपना कब्जा हटाने के लिए कहने के बजाय उसे अपने मंच का दुरुपयोग करने दिया है. पाकिस्तान OIC मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए कर रहा है.”

पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को किया बेनकाब

पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को बेनकाब करते हुए भारतीय राजनायिक ने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकियों को संरक्षण दिया है. आतंकी हाफिज सईद और आतंकी मसूद अजहर का वर्षों से पालन-पोषण किया जा रहा है. आतंकी ओसामा बिन लादेन तो पाकिस्तानी आर्मी की डिफेंस कॉलोनी के बगल में रहता था.”

ये भी पढ़ें:-

“पैसे हैं आपके पास केबल लगाने के”, पाकिस्तान में नहीं तीन बड़ी सीरीज देखने का इंतजाम, तो फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

भारत को रूस से मिली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वॉड्रन, 400 KM की रेंज तक करेगी मार

Featured Video Of The Day

जब UP विधानसभा बनी कोर्ट, 6 पुलिसकर्मियों को सुनाई गई सजा, जानिए पूरा मामला



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article