माशूकउद्दीन का घर प्रयागराज के पुरामुफ्ती में स्थित है.
खास बातें
- अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर मुठभेड़ में ढेर.
- अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर.
- अतीक अहमद का दो मंजिला मकान भी ढहाया गया.
प्रयागराज:
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी के मकान पर यूपी सरकार का बुलडोजर चलने की तैयारी है. माशूकउद्दीन अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया जा रहा है. इसकी प्रयागराज में क्रिमिनल हिस्ट्री है. प्रयागराज के अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती में उसका घर है. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) के अधिकारी सचिव अजित सिंह ने बताया कि माशूकउद्दीन का घर अवैध निर्माण करके बना है. पीडीए की तरफ से इसे लेकर नोटिस भी जारी किया गया था.