28.1 C
Delhi
Sunday, May 28, 2023

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Must read


केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी दी है. इनका नाम जिया और जहाद (Zahad) है.इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक. ये दोनों केरल के कोझीकोड में 3 साल से साथ में रह रहे हैं जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. जहाद (Zahad) एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए.

यह भी पढ़ें

देखें तस्वीरें

जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है. 

इनके पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इन दोनों को बधाई दी है. जिया अपनी प्रेग्नेंसी से बहुत ही ज़्यादा खुश हैं.  ट्रांस महिला ज़िया ने बताया कि 3-साल से उनके साथ रहने वाले ज़हाद पवल बच्चे को जन्म देंगे जो कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने वाले भारत के पहले ट्रांस पुरुष हैं.

Featured Video Of The Day

बाजरे की खिचड़ी, ज्वार का उपमा, संसद भवन की कैंटीन में अब मोटे अनाज की एंट्री





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article