28.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

अजय देवगन से लेकर दिलीप कुमार तक, बॉलीवुड के वो सितारें, जिन्होंने ज्योतिष के आधार पर बदला अपना नाम

Must read



अजयदेवगन

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपने नाम में थोड़ा सा बदलाव किया है. अजय देवगन का असल नाम विशाल वीरू देवगन है. उनके इस बदलाव के बाद उनकी फिल्म गोलमाल, सिंघम, दृश्यम जैसी फिल्में सुपर-डुपर हिट हुईं.

अक्षय कुमार

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम राजीव भाटिया हुआ करता था. न्यूमरोलॉजी के आधार पर उन्होंने भी अपने नाम में फेरबदल करवाया था.

राजकुमार राव

आपके चहेते एक्टर राजकुमार राव कभी अपना सरनेम यादव लिखा करते थे लेकिन बाद में न्यूमरोलॉजी के आधार पर  उन्होंने नाम से यादव को हटाकर राव रखा. इसके बाद उनकी लॉटरी सी लग गई है.

रानी मुखर्जी

न्यूमरोलॉजी में यकीन रखने में एक्टर के साथ एक्ट्रेस का नाम भी है. रानी मुखर्जी ने भी अंक ज्योतिष के अनुसार अपने नाम में बदलाव किया है.  अब उनका सरनेम रानी मुखर्जी की जगह रानी मुकर्जी हो गया है. 

करिश्मा कपूर

न्यूमरोलॉजी में करिश्मा कपूर भी काफी भरोसा करती हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक समय अपने इंग्लिश नाम में से ‘H’ लेटर को हटा दिया था.

तमन्ना भाटिया

न्यूमरोलॉजी में विश्वास करने वालों में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी है. उन्होंने भी अंक ज्योतिष के चलते अपने नाम में बदलाव करते हुए ‘ह’ जोड़ा है.

आयुष्मानखुराना

चुलबुले और हैंडसम एक्टर आयुष्मान खुराना ने करियर की ऊंचाईयों पर पहुंचने से पहले अपने नाम में अंक ज्योतिष के अनुसार बदलाव  किए हैं.

आररहमान 

आपके चहेते सिंगर एआर रहमान का असली नाम दिलीप है. न्यूमरोलॉजी के आधार पर उन्होंने अपना नाम बदला और आज दुनिया उन्हें एआर रहमान के नाम से जानती है

इरफान खान

कमाल के एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है लेकिन न्यूमरोलॉजी को बहुत मानते थे. इसी आधार पर उन्होंने अपने नाम में ‘र’ जोड़ा था.

दिलीपकुमार

फिल्म इंडस्ट्री पर सालों राज करने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपना नाम बदलकर उन्होंने दिलीप कुमार रख लिया था.

Featured Video Of The Day

रेटिंग एजेंसी Fitch ने कहा- “अडाणी समूह के क्रेडिट प्रोफाइल पर तुरंत प्रभाव नहीं पड़ेगा”



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article