24.1 C
Delhi
Sunday, March 26, 2023

Union Budget 2023 Live Updates on Market: बजट से पहले चमका शेयर बाजार, सेंसेक्स 451 अंक उछलकर 60,000 के पार

Must read


Budget 2023 Market Live Updates: सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

Stock Market Open Today: आज यानी 1 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार (Share Market)  हरे निशान पर खुला.  बजट के दिन शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रही है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बढ़ते के साथ खुले. आज  30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex)  451 अंक की तेजी के साथ 60,001.17 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty)  82 अंक की बढ़त के साथ 17,731.45 के लेवल पर खुला. सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

पढ़ें बाजार से जुड़े अपडेट्स

9:50 बजे – शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स 407.20 अंक (0.68%) चढ़कर 59,957.10 के स्तर पर और निफ्टी 112.00 अंक (0.63%) की उछाल के साथ 17,774.15 पर कारोबार कर रहा है. मैक्रोटेक डेवलपर्स, फीनिक्स मिल्स के शेयरों में तेजी की वजह से बीएसई रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं,  अपार इंडस्ट्रीज, माणकसिया, बोरोसिल रिन्यूएबल्स में बढ़त के चलते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 प्रतिशत बढ़ा है.

9:25 बजे – सेंसेक्स 450.69 अंक (0.76%) की तेजी के साथ 60,000.59 पर और निफ्टी 132.30 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 1593 शेयरों में तेजी आई, 382 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स और डिफेंस, एफएमसीजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई, रेलवे और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज तेज हलचल देखी जा रही है.

आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 81.78 पर पहुंच गया.

आज बजट 2023 के दौरान होनेवाली घोषणाएं शेयर बाजारों के लिए निकट भविष्य की दिशा तय करेगा.  शेयर बाजार के निवेशकों की नजर आज पेश होने वाले आम बजट पर होगी. कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी जनवरी में अब तक 3 फीसदी के करीब गिर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day

Economic Survey 2023: देश के आर्थिक सर्वेक्षण में क्या-क्या खास, यहां जानिए



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article