27.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

‘बेशर्म रंग’ के रंग में रंगी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, डांस कर दे रही हैं दीपिका पादुकोण को टक्कर

Must read


‘बेशर्म रंग’ के रंग में रंगी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस

नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म पठान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पांच दिन में कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी, एक्शन और गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म पठान का बेशर्म रंग गाना जितना विवादों में रहा, लोगों ने उसे उतना ही पसंद किया है. अब बेशर्म रंग में पाकिस्तानी एक्ट्रेस कोमल रिजवी भी रंग गई हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के गाने में शानदार डांस किया है. ApniISP.Com नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने कोमल रिजवी के डांस का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ऑल ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वीडियो  में कोमल रिजवी बेशर्म रंग पर शानदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ एक लड़की भी दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर कोमल रिजवी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज दुनिया में छाया हुआ है. जहां फिल्म रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने भारत और दुनिया में 200 और 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं अब यह आंकड़ा पांचवे दिन बढ़ चुका है. दरअसल, रविवार यानी छुट्टी का दिन होने के कारण पठान की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं अब फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर शाहरुख के फैंस की खुशी डबल होने वाली है. दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने रिलीज के पांचवें हिंदी में 58.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने पहले पांच दिन में सिर्फ भारत में 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

Featured Video Of The Day

5 की बात : बॉक्‍स ऑफिस पर पठान का जलवा, 5 दिन में 500 करोड़ का किया कारोबार





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article