27.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

शेयर बाजार में आज से बड़ा बदलाव, T+1 सेटेलमेंट सिस्टम लागू

Must read


शेयर बाजार में टी 1 सेटेमेंट प्रक्रिया आज से लागू.

नई दिल्ली:

देश में शेयर बाजार में आज से बड़ा बदलाव लागू हो गया है. आज से टी+1 (T+1 settlement) सेटेलमेंट आज से लागू कर दिया गया है. आरंभ में इस सिस्टम के दायरा कुछ शेयरों तक ही रखा गया है. आगे चलकर बाकी सभी शेयर इसके दायरे में जाएंगे. यह T+1 settlement  सिस्टम शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के शेयर सौदों पर लागू होगा. अभी तक भारतीय बाजारों में सभी स्टॉक टी+2 तक सेटल किए जाते रहे हैं और अब से यह टी+1 सेटलमेंट (T+1 Settlement) में बदल जाएंगे.

साधारण शब्दों में बात की जाए तो यह कहा जा सकता है कि शेयरों में लेन-देन पहले की तुलना में और तेज किया जाएगा. इसी के साथ शेयरों या पैसे का लेन-देन में जल्दी निपटा लिया जाएगा. इस नई प्रक्रिया के लागू होने के साथ ही भारत को दुनिया के सबसे तेज और पारदर्शी शेयर बाजार देने में अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा. 

समझें क्या है टी+1 सेटलमेंट

अभी तक जो सिस्टम चल रहा था उसे टी+2 सेटलमेंट कहते थे यानी किसी निवेशक ने आज किसी शेयर की खरीद की है तो ये शेयर अगले 48 घंटों में उसके डीमैट अकाउंट में दिखाई देते थे. 48 घंटे यानी दो दिन का समय लगता था. यानी दो दिन जिसे टी-2 सेटेलमेंट कहा गया है. ऐसा ही शेयरों की बिक्री में भी होता है, जिसमें बिक्री का पैसा 48 घंटों में डीमैट अकाउंट में दिखाई देता था. इससे पहले टी+3 सेटेलमेंट का चलन था, जिसमें इससे भी ज्यादा समय में निवेशक के डीमैट अकाउंट में शेयर या पैसा ट्रांसफर होता था.

अब नए टी+1 सेटेलमेंट के आने से शयरों को खरीदने या बेचने पर शेयर हो या राशि एक दिन के भीतर ही निवेशक के डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा. 

फरवरी 2022 में पहली बार हुआ था लागू

बता दें कि टी+1 सेटेलमेंट को फरवरी 2022 में प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया था. बाजार मूल्य के हिसाब से 100 सबसे छोटे शेयर में 25 फरवरी, 2022 को पहली बार T+1 सिस्टम लागू किया था.

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार 27 जनवरी से दुनिया का ऐसा पहला शेयर बाजार बन गया जो पूरी तरह से सबसे तेज सेटेलमेंट सिस्टम को लागू कर चुका है. फिलहाल चीन में भी यह सिस्टम लागू है लेकिन वह आंशिक रूप से इस पर कारोबार करता है. इसी के साथ यह भी मांग हो रही है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के लिए सेटेलमेंट प्रक्रिया को कम समय में पूरा किया जाए. बता दें कि अभी तक इक्विटी म्यूचुअल फंड में टी+3 सेटेलमेंट सिस्टम लागू है. 

 

Featured Video Of The Day

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रामवन से श्रीनगर के लिए रवाना



Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article