पहली बार कर्तव्य पथ (राजपथ) पर गणतंत्र दिवस परेड हो रही है.
देश इस साल 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पहली बार दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर परेड होगी, जिसमें कई राज्यों की झांकियां देखने को मिलेंगी. मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी इस बार समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ मिस्त्र का 120 सदस्यीय दल भी मार्चिंग परेड में हिस्सा लेगा. पहली बार समारोह में पहली पंक्ति में वीवीआईपी की जगह मजदूरों को जगह दी गई है, जिसे भारत सरकार ने श्रमजीवी का नाम दिया गया है.
23 झांकियां परेड में लेंगी हिस्सा
इस बार भारत की जीवंत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दिखाने वाली 23 झांकियां परेड में हिस्सा लेंगी. इनमें 17 झांकियां अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी, जबकि 6 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों की देखने को मिलेंगी. वहीं गृह मंत्रालय की दो झांकियों का प्रदर्शन होगा. इनमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की एक-एक झांकी होगी.
अग्निवीर भी परेड में होंगे शामिल
इस परेड में सिर्फ मेड इन इंडिया यानी स्वदेशी हथियारों का डिस्प्ले होगा. यहां तक की एम्युनिशन भी स्वदेशी होंगे. भारत में बनी 105 एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. नए भर्ती हुए अग्निवीर भी परेड का हिस्सा बनेंगे. वहीं, बीएसएफ की कैमल कंटिन्जेंट के हिस्से के तौर पर महिला सैनिक भाग लेंगी और नौसेना के कंटिन्जेंट के 144 सैनिकों की लीडर भी महिला होगी. परेड में K-9 वज्र हॉविट्जर्स, MBT अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल्स शामिल होंगे.
ध्रुव और रुद्र हेलिकॉप्टर दिखाएंगे जलवा
एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव और एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर रुद्र डिस्प्ले का हिस्सा होंगे. वहीं देश में बना लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड भी एयरफोर्स के प्लाईपास्ट का हिस्सा बनेगा. प्रचंड फॉर्मेशन में एक लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर लीड करेगा, जबकि दो अपाचे हेलिकॉप्टर और दो एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर MK-IV एयरक्राफ्ट उसके पीछे तीर फॉर्मेशन में रहेंगे.
कैमल कंटिन्जेंट में पहली बार महिलाएं शामिल
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कैमल कंटिन्जेंट में पहली बार महिलाओं को शामिल किया गया है. वहीं, सिग्नल कोर के मोटर साइकिल राइडर्स ‘डेयरडेविल्स’ की टीम को एक महिला अफसर भी लीड करेगी. यह भी पहली बार होगा.
LIVE UPDATES :
पीएम मोदी ने कहा, “गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.”
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
Happy Republic Day to all fellow Indians!
– Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
तमिलनाडु: चेन्नई में 74वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया। pic.twitter.com/656LdvQdZY
– ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया। #RepublicDay2023pic.twitter.com/hC1GwbCj09
– ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
दिल्ली: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिंटो रोड पर सुरक्षा कड़ी की गई है। #Repulicdaypic.twitter.com/QQRMgqpQWH
– ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
अमित शाह ने कहा, “समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.”
समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। pic.twitter.com/lKZuvpdffF
– Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2023
तेलंगाना: हैदराबाद में चार मीनार गणतंत्र दिवस समारोह से पहले तिरंगे की रोशनी से जगमगाया.
तेलंगाना: हैदराबाद में चार मीनार गणतंत्र दिवस समारोह से पहले तिरंगे की रोशनी से जगमगाया। pic.twitter.com/XEHW6ZUK4r
– ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023
Featured Video Of The Day
पहले ही दिन छा गया ‘पठान’, शाहरुख खान ने मचाया धमाल