Pariksha Pe Charcha 2023: ‘परीक्षा पे चर्चा’ की घड़ियां नजदीक, 38 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली:
Pariksha Pe Charcha 2023 Registration: प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की अनोखी पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ की घड़ियां नजदीक आ गई हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में होना है. इस कार्यक्रम की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. देश की राजधानी में हर जगह परीक्षा पे चर्चा के पोस्टर लगा दिए गए हैं. वहीं तालकटोरा स्टेडियम बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए सज कर लगभग तैयार हो गया है. हर साल बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा और परीक्षा से उत्पन्न तनाव को लेकर चर्चा करते हैं. इस साल इस कार्यक्रम का छठां सीजन है. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीपीसी 2023 (PPC 2023) के लिए पंजीकरण ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए 38 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं पीएम मोदी को 20 लाख सवाल भेज गए हैं.
‘Pariksha Pe Charcha’ is a refreshing approach towards acing exams and life. My press conference ahead of PM @narendramodi ji’s masterclass. #PPC2023https://t.co/ni1lNP77BJ
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 24, 2023