Pathaan के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद सिनेमाघरों में बढ़ाए शोज
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. वहीं पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखते हुए सिनेमाघरों में शोज की संख्या को बढ़ा दिया है. यह फैसला दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए लिया गया है. सिनेमाघरों में शोज की संख्या बढ़ाने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अब कुल पठान के कितने शोज सिनेमाघरों में चलेंगे.
यह भी पढ़ें
तरण आदर्श ने बताया है कि पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखते हुए 300 शो और बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही शाहरुख खान की यह फिल्म स्क्रीन काउंट के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. 300 शोज बढ़ाने के बाद अब पठान की कुल स्क्रीन की संख्या 8 हजार हो गई है, जिसमें से 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. वहीं PVR सिनेमा ने शाहरुख खान की फिल्म को परफेक्ट बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बताया है.
UNPRECEDENTED: ‘PATHAAN’ SHOWS INCREASED, SCREEN COUNT ALL-TIME HIGHEST [HINDI]… #Pathaan has taken #BO by storm… 300 shows increased by exhibitors right after first show.
Total screen count now is 8,000 screens *worldwide*… #India: 5,500 screens, #Overseas: 2,500 screens. pic.twitter.com/Q1Vhamoumm
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
PVR सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पठान एक परफेक्ट बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है क्योंकि 3.6 लाख मूवी टिकट बिक चुके हैं! जबकि अभी काउंटिंग जारी है. क्या आपने अपना बुक किया है?’ आपको बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारार पठान आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा कमाई के मामले में पार करती हुई दिखाई दे रही है. जबकि फिल्म का कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू नहीं हुआ है. हालांकि किंग खान अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए आस्क एसआरके में अपने फैंस से सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं.
Featured Video Of The Day
क्या NARCO को दिया जा सकता है चकमा ? जानें – क्यों उठ रहा है ये सवाल