पीकू कुमार की गिरफ्तारी से भड़के स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे.
कल रात मथनी तल इलाके में चार-पांच दिनों पहले पुलिस पर हमले के आरोपी को पकड़ने गई पटना के बाईपास थाने की पुलिस को उग्र विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने एक चाय बेचने वाले पीकू कुमार को गिरफ्तार किया तो स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. आरोप है कि पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है.
पटना के बाईपास थानाक्षेत्र में चाय दुकानदार की गिरफ़्तारी के विरोध में थाने का घेराव करने पहुंची महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया…#Biharpic.twitter.com/qM13rBaOuD
— NDTV India (@ndtvindia) January 25, 2023