टाटा की पंच की मांग भी बढ़ी है.
नयी दिल्ली:
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री अच्छी रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
यह भी पढ़ें
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी.
इस दौरान एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 506 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 176 करोड़ रुपये था.
टाटा मोटर्स ने कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर छह अरब पाउंड रहा है.
Featured Video Of The Day
वरुण धवन-नताशा दलाल की एनिवर्सरी पार्टी में पहुंचे जान्हवी, सारा, अनिल कपूर समेत अन्य