आरआरआर के नाटू नाटू ने रच डाला इतिहास
नई दिल्ली :
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने 95वें ऑस्कर नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है. फिल्म का सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह बनाने में कामयाब रहा है. आरआरआर की इस उपलब्धि को लेकर बॉलीवुड से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन कपूर और फरहान अख्तर ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है. एएनआई के मुताबिक इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बॉलीवुड की तरफ से लगातार तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘और उनकी डांस क्रांति पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रही है. ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नॉमिनेशन. इस बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है.’

फरहान अख्तर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘नाटू नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है, इससे रोमांचक और कुछ नहीं हो सकता है. ऑस्कर के फाइन नॉमिनेशन में ऑल द ब्रीद्स डॉक्युमेंट्री भी जगह बनाने में कामयाब रही है. गुड लक.’
Aaaaaaaaaatttttttttttmaaaakkkkiiiiii#naatunaatu nominated for Oscar’s congrats to the team @RRRMovie
Thank you @mmkeeravaani sir#premrakshit sir@kaalabhairava7@boselyricist sir@ssrajamouli sir@tarak9999 sir@AlwaysRamCharan sir pic.twitter.com/fu3qWECJlx
— Rahul Sipligunj (@Rahulsipligunj) January 24, 2023
नाटू नाटू के सिंगर राहुल सिपलिगंज ने लिखआ है, ‘टीम आरआरआर को नाटू नाटू के ऑस्कर नॉमिनेशंस में जाने के लिए बधाई. शुक्रिया एमएम कीरावणी सर.’
परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, ‘ऑस्कर नॉमिनेशनल के लिए टीम आरआरआर और गुनीत मोंगा को बधाई. बहुत ही शानदार उपलब्धि.’
Featured Video Of The Day
हॉट टॉपिक : लखनऊ में हादसा, बिल्डिंग के मलबे में दबे कई लोग